सिटी पोस्ट लाइव : मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करना कंगना रनौत को मंहगा पड़ा और कंगना के दफ्तर को BMC ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया. शिवसेना के सांसद संजय राउत की धमकी, शिवसेना के कई आनुषांगिक संगठनों के विरोध के बीच कंगना बुधवार को मुंबई में अपने घर पहुंची. कंगना ने घर और दफ्तर का नजारा देखने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती दे दी है.
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आज मुझे एहसास हुआ है कि जब कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के घर उजाड़कर भगाया गया था तो उनपर क्या गुजरी थी. वो एहसास मुझे आज हो रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या क्या अब मैं कश्मीर पर भी फिल्म बनाउंगी ये मेरा वचन है. इतना ही नहीं कंगना ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि तुम्हे क्या लगता है बॉलीवुड माफियाओं के साथ मिलकर आज तुमने मेरा घर तोडा कल तुम्हारी भी बारी आएगी.
देखिए इस वीडियो को :
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
गौरतलब है कि कंगना ने संजय राउत की चुनौती स्वीकार करते हुए 9 सिंतबर को मुंबई आने की घोषणा की थी. शिवसेना की लगातार धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने सबसे पहले उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी. इसके पहले हिमाचल प्रदेश सरकार रिवॉल्वर रानी को प्रदेश के अंदर बाहर सुरक्षा देने की पहले ही निर्णय कर चुकी थीं. इसका नतीजा यह निकला कि शिवसेना के नेताओं को समझ आ गया कि कंगना को रोकना आसान नहीं होगा.
Comments are closed.