सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ्फरपुर में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. कस्टम ने तस्करी के लिए ले जा रही 34 लाख रूपये मूल्य की सुपारी ज़ब्त की है. इसके साथ ही 2 तस्कर की भी गिरफ़्तारी हुई है. कस्टम विभाग को जानकारी मिली कि तस्कर भारी मात्रा में कुछ सामान तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. जिसके बाद टीम ने एक ट्रक में बांग्लादेश की सुपारी की बड़ी खेप को ज़ब्त किया. मौके पर से 2 तस्कर को हिरासत में भी लिया गया. जिससे पूछताछ की जा रही है. सीमा शुल्क सिस्टम के अधिकारियों ने यह बताया कि इंटेलिजेंस से मिली हुई जानकारी के अनुसार बांग्लादेश से दिल्ली ले जाई जा रही थी.
तस्करी की सुपारी को टीम ने जांच के दौरान एक हरियाणा नंबर की ट्रक को गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के पास जांच के लिए रोका गया. जिसमें करीब 22 हज़ार किलो के 315 बैग में बांग्लादेश की सुपारी छिपा कर ले जाई जा रहा थी. जिसको टीम ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है और मौके पर से 2 तस्कर को हिरासत में ले लिया गया. जिससे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए बांग्लादेशी सुपारी की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 33.50 लाख रुपए आंकी गई है वही ट्रक को भी टीम ने जब्त कर लिया है.