सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान इनदिनों बिहार में Nda के मुख्य सहयोगी दल जदयू से नाराज चल रहे हैं. इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. चिराग पासवान पिछले कई महीनों से सीएम नीतीश के पिछले 15 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा निकाल सीएम की मुश्किलें बढ़ाने में लगे हैं. इसी क्रम में आज लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) की बिहार प्रदेश की संसदीय बोर्ड की बैठक आज दिल्ली में बुलाई गई है. दोपहर बाद दिन में दो बजे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय 12 जनपथ में होने वाली बैठक में बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होनी है. माना जा रहा है इस बैठक में हर तरह के विकल्प पर चर्चा होगी.
बता दें चिराग पासवान की बैठक और नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली पर सबकी नजर टिकी हुई है.चिराग पासवान ने एक बार फिर से जिस तरह से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है और एससी-एसटी को लेकर बिहार सरकार के फैसले को चुनावी घोषणा बता दिया है,नीतीश कुमार पलटवार कर सकते हैं. चिराग पासवान के इस हमले के बाद जेडीयू और एलजेपी के बीच की कड़वाहट और बढ़ गयी है.नीतीश कुमार की रैली को चिराग पासवान ध्यान से देखेगें फिर उसी के आधार पर संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लेगें.
Comments are closed.