City Post Live
NEWS 24x7

12 सितम्बर से देश में चलेगीं 80 स्पेशल ट्रेनें, बिहार के लिए कितनी ट्रेन?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  पूर्व से चली आ रही श्रमिक स्पेशल, 30 एसी स्पेशल एवं 200 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगामी 12 सितम्बर 2020 शुरू किया जा रहा है. इनमें से कई ट्रेनें बिहार के लिए भी हैं. पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें होंगी. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न एवं संयोजन पर किया जायेगा. ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगे, इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा.

जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल,. सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल, वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल, धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल, भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल, डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल,डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल,अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल, इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेनें चलेगीं.

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोविड -19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.गौरतलब है कि देश में कोरोना के संक्रमण के शुरूआती दौर में ही स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च से ही पूरे देश में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे मे 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया था.

देश भर में 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया. फिलहाल रेलवे द्वारा 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे ने हाल में ही एनडीए, नीट, जेईई जैसी परीक्षा के लिए भी ट्रेनों के परिचालन को सहमति दी है जिनमें पैसेंजर समेत इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.