सिटी पोस्ट लाइव : अब बहुत जल्द कोरोना संक्रमित मरीज़ बिना किसी डर भय के अपने परिजनों से भी मिल सकेंगे। फि़लहाल, इस सुविधा को जल्द ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लागू करने की व्यवस्था की जा रही है। इसकी शुरुआत बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी सेंटर से की जा रही है। इससे परिजनों को अस्पताल में भर्ती अपनों के स्वास्थ्य उपचार सम्बन्धी हाल-चाल मिल सकेगा। इस व्यवस्था को आगामी सोमवार तक लागू करने की कवायद की जा रही है।इसके अंतर्गत कोविड से संक्रमित मरीज़ को शीशे लगे रूम के अंदर से उनके परिजनों से मुलाकात कराई जाएगी। ऐसा होने से कोरोना संक्रमित मरीज़ अपने परिजनों से बिना किसी डर के मिल सकेंगे।
दरअसल ये फैसला वाराणसी में लगातार बीएचयू से मिलने वाली शिकायतों के बाद लिया गया है। जिसमें मरीज. के परिजन मरीज़ों के साथ हो रही लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।स्थिति की ग़म्भीरता को देखते हुए वाराणसी जि़ला अधिकारी कौशल राज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बीएचयू में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का हाल जानने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीएचयू पहुंचे। जहां उन्होंने बीएचयू कोविड वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था, इलाज व्यवस्थाओं के साथ ही परिजनों से मिलने वाली शिकायतों पर भी विशेष ध्यान दिया।
व्यवस्था के जायज़ा लेने के बाद अधिकारियों द्वारा ये फैसला लिया गया कि अब मरीजों को उनके परिजनों से अस्पताल में भर्ती के दौरान मुलाकात की व्यवस्था होगी। सोमवार से मरीज़ की शीशे के रूम से परिजनों से मुलाकात कराई जाएगी। इसके साथ ही मरीजों के लिए बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी सेंटर को जि़ला प्रशासन द्वारा बनाये गए कंट्रोल से भी जोड़ने का फैसला लिया गया, ताकि सीसीटीवी फुटेज़ के ज़रिये निगरानी रखी जा सके। ये तमाम व्यवस्थाएं बीएचयू में होने जा रही हैं, ताकि मरीज़ के साथ ही उनके परिजन को भी उचित व्वस्था मिल सके। गौरतलब हो कि कुछ ही समय पहले युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने वाराणसी दौरा के दौरान बीएचयू में सभी व्वस्थाओं को और बेहतर करने का आदेश दिया था।
Comments are closed.