सिटी पोस्ट लाइव :भीषण गर्मी और उमस से आज पटना के लोगों को राहत मिल सकती है.मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी पटना में बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बिहार में बारिश के आसार बढ़ गए हैं.मौसम विभगा के अनुसार बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.लेकिन आगे भीषण बारिश के अलर्ट से सरकार के हाथ पाँव फूलने लगे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 15 से 16 सिंतबर तक पटना समेत पूरे सूबे में भारी बारिश की संभावना है.इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पटना के उन ईलाकों में अभी से विशेष तैयारी शुरू हो गई है जहाँ जल जमाव का खतरा है.एनएमसीएच में इसबार जल जमाव को रोकने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है.गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद NMCH में भारी जल जमाव हो गया था.कई वार्ड डूब गए थे.अस्पताल में मछलियाँ तैर रही थीं.
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मॉनसून की अक्षीय रेखा मणिपुर से बांग्लादेश होते हुए पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश तक जा रही है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बिहार और यूपी में सीमावर्ती इलाकों में धरातल से लगभग डेढ़ किलोमीटर ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. शुक्रवार को सूबे में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन शनिवार को बारिश होने की अच्छी संभावना है.
Comments are closed.