City Post Live
NEWS 24x7

“पारिवारिक अनुकम्पा की बुनियाद पर प्रतिपक्ष के नेता बने हैं तेजस्वी”-नीरज कुमार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : जोकीहाट विधान सभा उप-चुनाव में जीतने के बाद से तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इस जीत से जहाँ एक तरफ आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह है वहीँ दूसरी ओर विपक्ष के नेता नीतीश सरकार को इस हार पर घेरने में लगी हुई है. तेजस्वी यादव    ट्विटर वार के जरिये आये दिन नितीश पर तंज कसते नजर आते हैं. वहीँ इस बार जेडीयू के प्रवक्ता ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि-“तेजस्वी पारिवारिक अनुकम्पा की बुनियाद पर प्रतिपक्ष के नेता बने हैं”.

 

गौरतलब है कि जोकीहाट विधान सभा उप-चुनाव में मिली भारी जीत के बाद से  नीतीश कुमार और बीजेपी उनके निशाने पर है. यही नहीं उन्होंने तो नीतीश कुमार को हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने तक को कह दिया था. अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को आड़े हाथ लेते हुए जम कर खरी-खोटी सुनाई है. नीरज ने कहा कि – “प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जीत का गर्व है लेकिन दलितों के घर में आग लगा दी गई इस पर उनकी जुबान खामोश है. इसका मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव भाषाई विकृति के शिकार हो गए हैं. यही नहीं नीरज कुमार ने तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता पर चुटकी लेते हुए लाहा कि  “अगर तेजस्वी में शैक्षणिक योग्यता होती तो वह बारहवीं तो करते. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर भी संदेह होता है कि तेजस्वी आठवी पास भी हैं या नहीं”. अब तेजस्वी यादव इस पर जेडीयू प्रवक्ता को क्या जवाब देखते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें – “का नीतीश चच्चा जी! अंतरात्मा अभिओ जागी की ना”-तेजस्वी यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.