कैमूर पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कैमूर पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 5 सदस्य को बिहार और झारखंड के अन्य जिलों से किया गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही लूटा गया मोबाइल भी जप्त हुआ है। कैमूर जिले के NH2 और NH30 पर कई लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके थे। इतना ही नहीं लूटे गए मोबाइल शराब तस्करों को बेच दिया करते थे। इन लोगों के ऊपर बिहार के कैमूर, रोहतास,औरंगाबाद और झारखंड के डाल्टनगंज और पलामू थाने में दर्जनों मामले दर्ज है। सभी अपराधी औरंगाबाद और झारखंड के डाल्टनगंज, पलामू के रहने वाले हैं । कुछ दिनों पहले NH2 और NH30 पर कई वाहन चालकों से लूट कर चुके हैं।

गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हम लोग वाहनों को लूटने का काम करते थे और लूट के मोबाइल को शराब तस्करों के बीच ऑनलाइन बेच दिया करते थे। हमारे ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कुछ दिनों पहले nh2 और nh30 पर वाहनों से लूट की घटनाएं हुई थी जिसमें एक अपराधी को औरंगाबाद से पकड़कर जेल भी भेजा गया था। लेकिन उसके कई सदस्य बाहर रह गए थे। जिसमें पुलिस अनुसंधान करते हुए लूट कांड के अंतरराज्यीय 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से 5 मोबाइल जप्त हुआ है। यह लोग बिहार और झारखंड के कई जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन सब की गिरफ्तारी हुई है सब को जेल भेजा जा रहा है ।

Share This Article