City Post Live
NEWS 24x7

पटना के IGIMS में किडनी मरीज और माँ की लाठी-डंडे से जमकर पीटाई.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :अब  पटना के बड़े सरकारी अस्पताल भी अब सुरक्षित नहीं हैं. पटना के अस्पताल आईजीआईएमएस में ईलाज के लिए आनेवाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ही सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं. IGIMS में लखीसराय  के तुरी गढ़ा गांव से किडनी के मरीज  कुंदन झा  और उनकी माता की पिटाई सुरक्षाकर्मियों ने ही कर दी है.वो आईजीआईएमएस पटना में अपना इलाज कराने आए थे. लेकिन उनका इलाज नंबर नहीं लग पाने के कारण नहीं हो पाया और ईलाज की जगह माँ-बेटे की पिटाई  हो गई.

सुबह से ही भूखे प्यासे कुंदन झा और उनकी मां इलाज के लिये लाइन में लगी हुई थी.लेकिन उसी दौरान सुरक्षा गार्डो ने कुंदन झा की पिटाई शुरू कर दी.जब अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए माता आगे आई तो उसे भी सुरक्षाकर्मियों ने पिट दिया. सुरक्षा गार्ड की पिटाई से कुंदन की हालत और गंभीर हो गई है और  मां का सर फट गया है. कुंदन झा के अनुसार लखीसराय से  2 दिन पहले वह अपनी मां के साथ आईजीआईएमएस में अपने किडनी का इलाज करवाने आया था. लेकिन नंबर नहीं लग पाने के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया.

आज भूखे प्यासे रहकर उसकी माँ लाइन में लगी हुई थी.जब मैंने देखा कि सुरक्षा गार्ड पैसा लेकर दूसरे मरीज को आगे कर देता है. हमने इसका विरोध किया. सुरक्षा गार्ड गार्ड आग बबूला हो गया. इसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. क्योंकि मेरी तबीयत खराब थी मैं लेटा हुआ था उस स्थिति में मुझे सुरक्षा गार्डो ने गाली दिया मेरी पिटाई की. जब मेरी मां मुझे बचाने आई तो उसे भी बुरी तरह पीटा.वहीं IGIMS प्रबंधन  मामले में साफ-साफ बोलने से बचते दिख रहा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.