City Post Live
NEWS 24x7

शक्तिपीठ मां अंबिका के दरवाजे पर पहुंची सीएस की पत्नी रश्मि ,प्रदेश के अमन चैन की दुआ मांगी ,

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के नये मुख्य सचिव दीपक कुमार के पदभार ग्रहण के बाद शुक्रवार को जानी-मानी समाज सेविका व उनकी धर्मपत्नी रश्मि ने सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के आमी गांव पहुँचीं.यहाँ उन्होंने  शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर में मत्था टेका.  एक घंटे तक मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद रश्मि पटना लौट गयीं.रश्मि एक सामान्य महिला की तरह बड़े सादगी के साथ बिना की तामझाम और सुरक्षा के मंदिर पहुंची थीं.रश्मि जी ने  मंदिर के न्यास समिति के सचिव कामेश्वर तिवारी और पुजारी नीलू तिवारी, पंडित प्रेम तिवारी, मुन्ना तिवारी व सुनील तिवारी की मदद से पूजा अर्चना की.

रश्मि ने यहाँ केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश के  विकास और खुशहाली और अमन चैन के लिए  मां से प्रार्थना की.रश्मि एक सामाजिक कार्यकर्त्ता और पत्रकार भी हैं.अपने स्वभाव के अनुसार उन्होंने मंदिर के इतिहास, उससे जुडी  मान्यताओं की भी जानकारी पुजारियों से ली.रश्मि प्रदेश के मुख्य सचिव की पत्नी हैं.जैसे उनके मंदिर पहुँचने  की खबर प्रशानिक महकमे को चली तो कई अधिकारी वहां पहुँच गए.लेकिन रश्मि ने उनसे कहा कि आप वापास जाएँ और अपने काम पर ध्यान दें. मेरी सहायता करने की जरुरत नहीं हैं.इतनी सादगी और बिना तामझाम के रश्मि के मंदिर पहुँचने की बात लोगों के बीच  चर्चा का विषय बना हुआ है.

गौरतलब है  कि दीपक कुमार ने गुरुवार को बिहार के नये मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया है. दीपक कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं. मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के पहले  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे.उन्हें एक तेज तर्रार आईएएस अधिकारी माना जाता है.वो बिहार के कई महत्वपूर्ण विभागों का काम संभाल चुके हैं.भारत सरकार के तत्कालीन वितमंत्री यशवंत सिन्हा के पीएस भी रह चुके हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.