सिटी पोस्ट लाइव :आखिरकार तेजप्रताप यादव अपने मकसद में कामयाब हो गए.वो पार्टी से अपनी सीट बदलने के साथ साथ अपने खास 4 उम्मीदवारों के लिए विधान सभा का टिकेट मांग रहे थे.तेजप्रताप महुआ की जगह हसनपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.अपने ख़ास अंगेश कुमार सिंह के लिए शिवहर , चंद्रप्रकाश के लिए जहानाबाद और डॉक्टर सुमित के के लिए काराकत सीट मांग रहे थे.अपनी मांग को लेकर वो पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के पास पहुंचे थे.
लालू यादव ने खुद फैसला लेने की जगह उन्हें तेजस्वी यादव के पास भेंज दिया ताकि दोनों भाइयों के बीच कोई मनमुटाव नहीं रहे.तेजप्रताप रांची से लौटने के बाद राबडी देबी और तेजस्वी यादव से मिले और अपनी मांग रखी.तेजस्वी यादव ने उनकी 5 में से 3 सीटें तुरत ओके कर दी. तेजप्रताप के लिए हसनपुर और उनके प्रत्याशी अंगेश सिंह और चंद्रप्रकाश के लिए शिवहर और जहानाबाद.जहानाबाद में पार्टी का सिटिंग विधायक है फिर भी चंद्रप्रकाश को सीट दे दी.जहानाबाद विधायक को इस आधार पर कुर्था शिफ्ट कर दिया कि उनके पिता वहीँ से चुनाव लड़ते थे.
अपनी तीन सीट फाइनल होने के बाद तेजप्रताप यादव का मनोबल बढ़ गया है.अब वो तेजस्वी यादव के लिए चुनौती नहीं बल्कि उनकी ताकत बन गए हैं.रविवार को तेजप्रताप पार्टी दफ्तर पहुँच गए.टिकेट के दावेदारों से मिले.उनका साक्षात्कार लिया.तेजप्रताप ने कहा कि वो हर विधान सभा क्षेत्र में सर्वे करवा रहे हैं.सर्वे के आधार पर ही टिकेट दिया जाएगा.
Comments are closed.