City Post Live
NEWS 24x7

RJD दफ्तर पहुंचकर उम्मीदवारों से बायो डाटा ले रहे हैं तेजप्रताप यादव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव विधान सभा चुनाव को लेकर बहुत एक्टिव हो गए हैं.आज तेजप्रताप यादव आज अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे. तेजप्रताप पार्टी कार्यालय पहुंचे तो टिकेट के दावेदारों ने उन्हें बायोडाटा सौंपना शुरू कर दिया. तेजप्रताप यादव समर्थकों से बायोडाटा ले भी रहे हैं और टिकेट पर विचार करने का आश्वासन भी दे रहे हैं. कल तेजस्वी यादव के साथ रात का खाना खाने के बाद आक तेजप्रताप के अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. क्या तेजप्रताप आरजेडी में अपने वर्चस्व को साबित करना चाहते और लोकसभा चुनाव के की तरह विधानसभा चुनाव में अपने समर्थकों के लिए टिकट की डिमांड को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव हाल हीं में रांची में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात कर लौटे हैं. अंदरखाने से यह खबर भी निकलकर सामने आयी थी कि तेजप्रताप लालू यादव के पास भी अपने समर्थकों की लिस्ट टिकट को लेकर पहुंचे थे. आमतौर पर आरजेडी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रोज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और टिकट के दावेदारों से उनका बायोडाटा लेते हैं.लेकिनाब तो खुद तेजप्रताप यादव भइये काम करने लगे हैं. राबड़ी आवास पर भी जब टिकट के दावेदार पहुंचते हैं तो तेजस्वी से मुलाकात करते हैं और उन्हें अपना बायोडाटा सौंपते हैं.जाहिर है RJD में तीन सेंटर बन गए हैं.

बिहार में चुनावी गहमा-गहमी के बीच यह पहला मौका है जब तेजप्रताप आरजेडी दफ्तर पहुंचकर दावेदारों से बायोडाटा ले रहे हैं.एक बार फिर से तेजप्रताप यादव ने ये संकेत दे दिया है कि वो विधान सभा चुनाव में भी चुप बैठनेवाले नहीं हैं.वो  हर हाल में अपने समर्थकों के लिए टिकट चाहते हैं. अगर ऐसा है तो यह कहा जा सकता है कि तेजप्रताप विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के लिए एक बार फिर मुश्किल बन सकते हैं.

वैसे तेजप्रताप यादव अपना राजनीतिक दल भी बना चुके हैं.लेकिन जो नाम उन्होंने दिया है, चुनाव आयोग से नहीं मिला है.अब उन्हें कोई नया नाम मिल सकता है.अगर विधान सभा चुनावमे उनके प्रत्याशियों को टिकेट नहीं मिला तो वो अपनी पार्टी से भी उम्मीदवार मैदान में उतार सकते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.