City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में चुनाव टालने की मांग पर, सुप्रीम कोर्ट ने किया सुनवाई से इनकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. यही नहीं इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है. लेकिन अब भी विपक्ष इस चुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना महामारी के बीच चुनाव करना, वोटरों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. इसलिए चुनाव को आगे बढ़ा दिया जाए. चुनाव को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका डाली गई. जिसपर आज कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया.
बता दें इस याचिका में अनुरोध किया गया था जब तक कि राज्य कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त घोषित नहीं हो जाता.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा. ‘अभी चुनाव आयोग ने चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है. ऐसे में अभी से कोई आकलन करना सही नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर मांग की गई थी कि कोरोना के मद्देनजर चुनाव टाल दिया जाए. बिहार में इस साल के अंत तक विधान सभा चुनाव होने हैं. कोर्ट ने कहा, ‘कोरोना चुनाव टालने की कोई वजह नहीं हो सकता. चुनाव आयोग हर बात का ध्यान रख कर चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.