लालू से मिले तेज प्रताप यादव, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लगभग आधा घंटा तक बातचीत हुई। बताया जाता है कि बातचीत के दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा तेज प्रताप ने कई अन्य बिंदुओं पर भी अपने पिता लालू यादव से बातचीत की है। इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।