इस गोलीबारी और हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं.उनका कहना है कि दिनदहाड़े गावं में हत्या की यह पहली घटना है .इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है.
सिटी पोस्ट लाईव:बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के मजलिसपुर गावं में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर देने की खबर है.पुलिस के अनुसार यह गोलीबारी और हत्या आपसी दुश्मनी को लेकर की गई है. इस गोलीबारी और हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं.उनका कहना है कि दिनदहाड़े गावं में हत्या की यह पहली घटना है .इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई . परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जितेंद्र राय और पिंकू मलिक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मजलिसपुर गांव के पीछे केलवानी में दोनों की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए. हत्या का आरोप मजलिसपुर निवासी अरुण चौधरी पर लगा है. इसके अलावा इस हत्याकांड में कुछ अज्ञात के शामिल होने की बात बताई गई है.
मृतकों के परिजनों के अनुसार आरोपी अरुण चौधरी से जीतन राय का रुपए का लेनदेन का विवाद चल रहा था. पुलिस इसे ही दोनों की हत्या की वजह मान रही है.पुलिस ने नामजद अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.