एम्स डॉक्टर पुत्र अक्षत की हत्या के नहीं मिले कोई सबूत ,सारे साक्ष्य कर रहे हैं आत्म-हत्या की ओर ईशारा
सिटी पोस्ट लाईव :पटना एम्स के डॉ त्रिभुवन के बेटे अक्षत की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने आत्म-हत्या की है.अभीतक घटनास्थल से जो साक्ष्य मिले हैं वो हत्या नहीं बल्कि आत्म-हत्या की तरफ ईशारा कर रहे हैं.डीएसपी रमाकांत ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि जिस अपार्टमेंट में अक्षत रहता था ,वह हाइली सिक्यूरिटी एरिया है. अक्षत जिस कमरे में था ,वह भी बंद था.घर में उसके माता पिता मौजूद थे.ऐसे में बाहर से आकर किसी द्वारा हत्या किये जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता .ऐसा कोई प्रमाण अभीतक नहीं मिला जिससे हत्या की आशंका हो डीएसपी के अनुसार गोली दाहिने कांपती पर सटाकर मारी गई ,जो अक्सर आत्म-हत्या के मामले में ही दीखता है. बंद कमरे में सो रहे अक्षत को बाहर से गोली मरने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.
पुलिस के अनुसार कमरे से एक पिस्टल भी मिला है जो गैर-लाईसेंसी है.इतना ही नहीं एक एक्स्ट्रा मैगज़ीन भी मिला है.पुलिस को आशंका है कि अक्षत अपने स्कूल के कुछ गलत लड़कों के ग्रुप से जुड़ा था.उसकी गतिविधि संदिग्ध थी.पुलिस उसके सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्म-हत्या के कारणों का खुलासा हो सके.पुलिस घटनास्थल से बरामद पिस्टल और मिले बारूद का एफ़एसएल जाँच भी करवा रही है ताकि पता चल सके कि जो पिस्टल कमरे में मिली है उसी से गोली चलाई गई या नहीं.पुलिस अक्षत के दोस्तों से पूछताछ के जरिये ये पता लगाने में जुटी है कि अक्षत के पास हथियार कहाँ से आया ? वह कैसे लड़कों के साथ घूमता था और उसकी गतिविधि क्या थी ?
Comments are closed.