City Post Live
NEWS 24x7

मांझी के जाने से अकेले पड़ गए हैं कुशवाहा, कहा-सीटों के बंटवारे में देरी उलझन पैदा कर रही

Kushwaha has become lonely due to Manjhi's departure,

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर उलझन बरकार है. ये हम नहीं बल्कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा कह रहे हैं. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा  के महागठबंधन से अलग होने के बाद भी अबतक सीटों का मामला नहीं सुलझा है. अफवाह ये भी है कि लालू यादव ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. ऐसे में उपेन्द्र कुशवाहा को डर सताने लगा है कि कहीं उन्हें सीटों के लिए कांग्रेस का दरवाजा न खटखटाना न पड़े. क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान रालोसपा कांग्रेस के ही दरवाजे से महागठबंधन में एंट्री लिए थे.

बता दें पटना में  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक पटना में हुई. इसमें उपेंद्र कुशवहा ने कहा कि सीट बंटवारे में गठबंधन में देर हो रही है और कई बातों में अब भी अस्पष्टता है और नेताओं – कार्यकर्ताओं में उलझन है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में देर से होगी गठबंधन को नुकसान होगा इसलिए सभी दलों को मिलकर जल्दी फैसला लेना होगा. कुशवहा ने कहा कि इसके लिए गठबंधन के अन्य दलों को भी तत्परता दिखानी चाहिए.

उपेन्द्र कुशवाहा ने जीतन राम मांझी के गठबंधन से अलग होने के फैसले पर कहा कि मांझी का जाना गठबंधन के लिए दुखद है और हमें नुकसान हुआ है. गठबंधन का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए और इसमें अब वामदलों को भी शामिल करना चाहिए. बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा की मौजूदगी में चल रही बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और राज्य में चुनावी हालात पर चर्चा की. इस दौरान पार्टी की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर भी विमर्श किया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.