सिटी पोस्ट लाइव : महुवा विधान सभा सीट से अपने खिलाफ अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के चुनाव मैदान में उतरने की आशंका को ध्यान में रखते हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इसबार अपनी सीट बदल ली है.अपनी इस सीट पर मुहर लगवाने के लिए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बुधवार को अपने पिता से मिलने रांची निकल गए हैं. सूत्रों के मुताबिक लालू (Lalu Prasad) के बड़े बेटे तेजप्रताप इस बार के चुनाव में अपनी पुरानी सीट महुआ की बजाय हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाना चाहते हैं.
तेजप्रताप यादव इस बार के चुनाव में नई विधानसभा सीट तलाश चुके हैं. इसी सीट पर चर्चा के लिए वह बुधवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची सड़क मार्ग से रवाना हो चुके हैं. तेजप्रताप यादव अपने भविष्य की राजनीति को लेकर पिता से चर्चा करेंगे.तेजप्रताप इसके लिए अपने नए क्षेत्र में चुनावी तैयारी भी कर चुके हैं. लगातार लोगों से मिल रहे हैं. पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से इस क्षेत्र पर मुहर लगाने के लिए ही वो रांची जा रहे हैं. इसके अलावा उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी तेजप्रताप यादव के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने पार्टी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पर तीखी टिप्पणी की थी.
तेजप्रताप ने कहा था कि राजद समंदर और और रघुवंश बाबू उसके एक लोटा पानी जैसे हैं. हालांकि, इस मामले में तेजप्रताप यादव ने पिता की नाराजगी सामने आने के बाद सफाई में कहा था कि मीडिया में उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. बिहार में चुनावी तैयारी में जुट चुकी राजद के लिए लालू और तेजप्रताप की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
Comments are closed.