City Post Live
NEWS 24x7

LJP ने NDA में 42 सीटों पर ठोक दिया है दावा, BJP-JDU ने क्या कहा?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान की नाराजगी की वजह सामने आ गया है. एनडीए में बगावती रुख रखने वाली LJP  ने सबसे पहले विधानसभा सीटों को लेकर अपनी दावेदारी ठोक दी है. एलजेपी ने ओपन प्लेटफॉर्म पर 42 सीटों की मांग एनडीए के दलों के सामने रख दी है. LJP की इस दावेदारी से एनडीए के भीतर बवाल मच गया है.LJP के प्रवक्ता संजय सिंह ने दावेदारी ठोकते हुए कहा है कि हमारी सीट में कमी का सवाल कहां है. BJP  के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें पहले ही आश्वस्त कर दिया है की जितनी सीटों पर हमने 2015 में चुनाव लड़ा था उतने पर हीं लड़ेंगे.

संजय सिंह ने गठबंधन में सीटों के गणित को समझाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एलजेपी और बीजेपी का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहा था. लेकिन जेडीयू एक सीट हारी थी. इस आधार पर एलजेपी को 42, बीजेपी को 105 और जेडीयू को 96 सीटें मिलनी चाहिए.एलजेपी की 42 सीटों की दावेदारी से बीजेपी  और जेडीयू असहज हो गई हैं. बीजेपी  प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि बतासा के लिए कोई मंदिर नहीं तोड़ेगा. सभी पार्टियों की अधिक से अधिक सीटों पर लड़ने की इच्‍छा होती है. एनडीए के साथ चुनाव लड़ना जीत की गारंटी है और समय आने पर कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा ये तय कर लिया जाएगा.

जेडीयू ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाया है. जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि एनडीए में किसी से किसी को विवाद नहीं है. चुनाव के वक्त हर कोई अपनी बात रखता है. एलजेपी का जो मामले हैं उसका निराकरण किया जाएगा.गौरतलब है कि एलजेपी और जेडीयू के बीच लम्बे समय से तलवारें खिची हुई हैं.एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के काम काज पर सवाल उठा रहे हैं. हाल में कोरोना को लेकर तो चिराग ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा था जिसके बाद दोनों दलों के नेताओं के तरफ से खुलकर एक दूसरे के ख़िलाफ बयानबाजी भी हुई. अब विधानसभा सीटों को लेकर दावेदारी ठोककर लोजपा ने एनडीए में नया विवाद खड़ा कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.