सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चुनाव की तैयारी में सभी दल जोरशोर से जुट गए हैं. बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक आज संपन्न हो गई. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि इस बैठक में 6 सूत्री कार्यक्रम चुनाव को लेकर तय हुए हैं. पार्टी के सभी नेता कार्यकर्त्ता आज से चुनाव की तैयारी में जुट जायेगें. BJP की चुनौती अपनी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं की चुनाव लड़ने की दावेदारी से बढ़ गई है. BJP के महिला संगठनों से जुडी महिला नेत्रियाँ चुनाव लड़ना चाहती हैं.उनका कहना है कि महिलाओं को विधान सभा चुनाव में उचित भागेदारी मिलनी चाहिए.
आज अपना दावा ठोकने पार्टी की सारी महिला नेत्री बीजेपी के दफ्तर में पहुंची थीं.आज उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को दफ्तर में घेर लिया. उन्होंने विधान सभा चुनाव में 33 फीसदी सीट महिलाओं को देने की मांग की. हालांकि टिकेट की मांग करेवाली जो महिलायें बीजेपी के दफ्तर पहुंची थीं उनकी संख्या दो दर्जन से भी कम थी. लेकिन ईन दो दर्जन महिलाओं को भी टिकेट देने का आश्वासन प्रदेश अध्यक्ष नहीं दे पाए.प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी बतीन ध्यान से सुनी और गंभीरता से उसके ऊपर विचार करने का दावा किया.
महिला नेत्रियों ने कहा कि बीजेपी में जिस महिला नेत्री को मौका दिया गया उसने काम करके दिखाया है. चाहे मंत्रालय कोई भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है. उनका कहना था कि राजनीतिक दल 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात तो करते हैं लेकिन जब टिकेट देने की बारी आती है,उन्हें नजर-अंदाज कर देते हैं. बीजेपी की महिला नेत्रियों का कहना था कि जितनी ईमानदारी से महिलायें पार्टी और संगठन का काम करती हैं, पुरुष नहीं करते फिर भी उन्हें मौका चुनाव में नहीं मिलता.
Comments are closed.