City Post Live
NEWS 24x7

सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लोचा, गर्दन पर 33 सेंटीमीटर गहरा निशान.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत मौत (Sushant Singh Rajput Case) मामले की सीबीआई (CBI) जांच बहुत तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रही है.सुशांत के बॉडी का पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर ने खुलासा किया है कि मुंबई पुलिस के दबाव में उन्होंने आनन फानन में पोस्ट मार्टम किया. शनिवार को  सुशांत की 7 पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. पांच डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट तैयार की है.रिपोर्ट के  अनुसार, सुशांत की गर्दन पर 33 सेंटीमीटर के गहरे निशान थे और उनकी जुबान बाहर नहीं निकली हुई थी, जैसा की आत्म-हत्या करने में अक्सर होता है. दांत ठीक थे, शरीर पर कोई चोट  के निशान नहीं थे. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी आँखों  की पलक आंशिक रूप से खुली थीं और शरीर के किसी भाग क हड्डी टूटी हुई नहीं थी.

रिपोर्ट  के अनुसार, मुंह या कान से से झाग या ब्लड नहीं निकल रहा था. सुशांत के सभी आंतरिक अंग सही थे. उनके गर्दन की गोलाई 49.5 सेंटीमीटर थी जबकि गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा गहरा निशान  था. रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था. गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी. गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी.  इन सबके बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने इस रिपोर्ट पर फिर सवाल खड़ा कर दिया है.

उनका कहना है कि रिपोर्ट में उनके मौत  का वक्त क्यों नहीं दर्ज है. यह रिपोर्ट का सबसे अहम बिंदु होता है.उन्होंने मौत  से पहले जूस और नारयिल का पानी पिया था पर सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  उसका जिक्र नहीं है. वकील विकास सिंह का दावा है कि जूस और नारियल पानी तो  उनके पेट में होगा.उन्होंने  कहा कि रिपोर्ट  में कई गड़बड़ियां हैं. सुशांत के कमरे में टूल या टेबल नहीं था तो कैसे उन्होंने सुसाइड कर लिया.

सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट  की जांच करने और उसे परखने के लिए दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की मदद ली है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट  में मौत  के वक्त का जिक्र क्यों नहीं है. विकास सिंह ने कहा है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुशांत की पोस्टमार्टम ठीक से नहीं हुआ या फिर रिपोर्ट लिखने में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने भरोसा जताया है कि सीबीआई की जांच में सब साफ हो  जाएगा.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को मुंबई के कूपर अस्पताल का भी दौरा किया था जहां दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम हुआ था. टीम ने कूपर अस्पताल के डीन से मुलाकात की थी और कहा कि अधिकारी उन चिकित्सकों से भी मिलेंगे जिन्होंने पोस्टमार्टम किया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.