City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत 19 नगर निकायों को दी बधाई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ सर्वेक्षण में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के संकल्प के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत उत्तर प्रदेश के 19 नगरीय निकायों को बधाई। यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ही संभव हो सका है। उत्तरोत्तर प्रगति का यह क्रम सतत जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन में सुधार उत्साहवर्धक है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शीर्ष 20 स्वच्छ नगरों की श्रेणी में लखनऊ को 12वां, आगरा को 16वां, गाजियाबाद को 19वां व प्रयागराज को 20वां स्थान प्राप्त हुआ। मोक्षदायिनी मां गंगा को अविरल और निर्मल करने का हमारा प्रयास फलित हो रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में सर्वोत्तम गंगा नगरों की तीनों श्रेणियों में शीर्ष स्थान उत्तर प्रदेश के नगरों को प्राप्त हुआ है। एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले गंगा नगरों की श्रेणी में ‘वाराणसी’ शीर्ष पर है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.