सिटी पोस्ट लाइव : हमेशा सुर्ख़ियों में रहनेवाली रेखा मोदी एकबार फिर से मीडिया की सुर्ख़ियों में आने के लिए अजीबो-गरीब तरकीब अपनाई है. रेखा मोदी पहुँच गई थाणे और जमीन पर लेट गई हैं.उनके जमीन पर थाणे में लोटपोट करने से पुलिसकर्मी सकते में आ गए. वो कोई मामूली महिला तो हैं नहीं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोड की मुंहबोली बहन हैं. लेकिन जब हद हो गई तो थानेदार ने उन्हें हडकाया फिर उनका दिमाग ठिकाने आया.
दरअसल, रविवार की शाम राजधानी पटना (Patna) के पीरबहोर थाने में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) की मुंहबोली बहन रेखा मोदी पहुँच गई .थाना परिसर में ही जमीन पर लेटकर उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. रेखा मोदी का आरोप था कि एक चावल व्यवसायी (Businessman) से उन्होंने चावल की खरीदारी की थी. लेकिन इस बीच दो बोरी चावल गायब हो गया.उनका आरोप था कि चावल विक्रेता ने ही चावल गायब किया है.
रेखा मोदी का कहना है कि वह कोरोना काल में जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करती हैं.उन्होंने चावल की खरीदारी की थी. लेकिन चावल कारोबारी ने दो बोरी चावल गायब कर दिया. रेखा मोदी और चावल कारोबारी में तू-तू मैं-मैं होती रही. लेकिन बाद में यह मामला पीरबहोर थाने पहुंच गया. जब चावल कारोबारी दिनेश ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तब उन्होंने दिनेश की देह पर दांत से काट लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आवाक रह गए.
बाद में रेखा मोदी थाने परिसर में ही जमीन पर लेट गईं और हंगामा करने लगीं. तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगाह किया कि उनकी सारी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. पर रेखा मोदी अपनी हरकत से बाज नहीं आईं. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब है. तब थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने उन्हें इलाज कराने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप का टेस्ट होगा. थानाध्यक्ष के मुंह से टेस्ट की बात सुनते ही रेखा मोदी होश में आईं और फिर उन्होंने मामले को रफा-दफा करने में ही अपनी भलाई समझी. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों में सहमति बनवाई और मामला यहीं पर निबट गया.