सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए में लोजपा और जेडीयू के बीच जो सियासी जंग छिड़ी है उस पर विराम लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। बिहार में कोरोना जांच को लेकर जो सरकारी इंतजाम है उसको लेकर लोजपा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है। आज लोजपा ने एक और बड़ा हमला नीतीश कुमार पर किया है।
लोजपा ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से लिखा है-‘शेखपुरा और जमुई सिवल सर्जन ने बताया की RAPID ANTIGEN TEST की तुलना में RT-CPR टेस्ट बेहद कम हो रहा है। चिराग के पूछने पर की क्यों कम हो रहा है तो अधिकारीयों ने बताया की RT-CPR की कमी है। ICMR के नियम के अनुसार RT-PCR टेस्ट GOLD STANDARD टेस्ट है। ICMR द्वारा दिए गए नियमो के अनुसार Rapid Antigen test सिर्फ़ कोंटमेंट ज़ोन में रहने वाले नागरिकों के लिए है।Rapid Antigen टेस्ट रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। बिहार में RT-PCR टेस्ट मात्र 10% ही हो रहा है जो बेहद चिंता की बात है।ऐसे में जिन लोगों का टेस्ट rapid antigen test का रिपोर्ट नेगेटिव आ रहा है उन्हें सचेत रहना चाहिए और जल्द RT-PCR टेस्ट करवाना चाहिए।
Comments are closed.