सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते हीं बिहार की सियासत से जुड़ी हुई हर तस्वीर साफ होती जा रही है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को लेकर लंबे वक्त तक सस्पेंस बना रहा है। वे महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की डिमांड करते रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने न तो उनको भाव दिया और नहीं उनकी डिमांड को गंभीरता से लिया। मांझी ने कई अल्टीमेटम दिये लेकिन काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी।
कल से यह कयास लगातार लगाये जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं। आज सुबह सिटी पोस्ट ने भी यह खबर दिखायी थी कि ‘मांझी 20 अगस्त तक फाइनल डिसिजन ले लेंगे। सिटी पोस्ट की खबर पर मुहर लगी है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का आधिकारिक बयान इसको लेकर आ गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने जानकारी दी है कि 20 अगस्त को मांझी ने कोर कमिटी की बैठक बुलायी है और इस बैठक के बाद वे महागठबंधन को लेकर बड़ा फैसला ले लेंगे।
Comments are closed.