Independence day : सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इसके बाद आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सैप, डीएपी, होमगार्ड और एनसीसी की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इसके बाद सीएम ने मंच से कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बिहार और देश के साथ पूरा विश्व कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है।

इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत राज्य की अलग-अलग पार्टियों के कई नेता उपस्थित रहे. कोरोना संक्रमण की वजह से गांधी मैदान में हर साल के मुकाबले कम लोग रहे. सीएम नीतीश परेड निरीक्षण और झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में बोले कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पहले हर रोज 20 हजार जांच होती थी और अब यह आंकड़ा एक लाख 20 हजार प्रतिदिन पहुंच गया है। राज्य में और टेस्टिंग बढ़ाने का लक्ष्य है।

सीएम नीतीश ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को  जल्द सेवा शर्त की सुविधा मिलेगी. सभी शिक्षकों को PF मिलेगा और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही 33 हजार 916 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होगी. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बिहार सरकार नौकरी देगी. 250 पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 4997 डॉक्टरों की जल्द नियुक्ति होगी.

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हर साल की तरह कार्यक्रम नहीं हो पाया. आज पूरी दुनिया मे कोरोना का प्रभाव है और हमारी सरकार कोरोना के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने डॉक्टरों और कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को बधाई दी. सीएम ने कहा कि बिहार ने सबसे पहले 23 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया था जबकि देश में 25 मार्च से लागू हुआ.  बिहार सरकार केंद्र के गाइडलाइन को पालन करती है.

Share This Article