सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गहमा-गहमी भी तेज है और सियासी गर्माहट भी बढ़ ी हुई है। महागठबंधन और एनडीए इन दोनों राजनीतिक खेमों में कलह सुलगी हुई है और इस कलह को लेकर रोज आने वाले बयानों से बिहार की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। अब बीजेपी ने महागठबंधन के झगड़े पर तंज कसा है। भाजपा ने महागठबंधन के नेताओं को डगरा का बैगन बता दिया है।
बीजेपी ने कहा है कि 9 वी पास तेजस्वी यादव ने कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दल के कद्दावर नेताओं को डगरा का बैगन बना दिया है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है की महागठबंधन में राजद ने अपने प्रभाव से घटक दल के नेताओं को बना दिया है डगरा का बैंगन।महागठबंधन में राजद,कांग्रेस, आरएलएसपी वीआईपी और हम। कांग्रेस पार्टी बिना पेंदी के लोटा की तरह राजद के इशारे पर काम कर रही है ।
उनके कद्दावर नेता इधर से उधर लोंघड़ा रहे है,और राजद के छुटभैये नेता उनके बड़े-बड़े नेताओं सदानंद सिंह और अनिल शर्मा जैसे नेताओं को अपमानित करने का काम कर रहै हैं।वही आरएलएसपी के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा,अब हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी न करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बटरिंग में लगे हुए हैं और गा रहे हैं, ष्मिले सुर मेरा तुम्हारा सुर बने हमाराष् जिससे कुछ दूध का छाली उनको भी मिल जाए।