City Post Live
NEWS 24x7

EC के फैसले से भड़की कांग्रेस, कहा-बिहार को कोविड का प्रयोगशाला मत बनाये चुनाव आयोग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्य चुनाव आयोग ने बिहार विधान सभा को लेकर साफ-साफ कह दिया है कि चुनाव समय पर ही होंगे. कोरोना के संक्रमण के बीच चुनाव कराये जाने के  मुख्य चुनाव आयोग के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि इस कोरोना संकटकाल में भी समय पर बिहार में चुनाव कराने का मुख्य चुनाव आयुक्त का यह एलान काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के बेतहाशा बढ़ते संक्रमण का प्रयोगशाला बिहार को मत बनावें चुनाव आयोग.

प्रेमचंद्र मिश्र ने  कहा कि जब अधिकांश दलों ने अब तक तीन बार आयोग से कहा है कि कोरोना को लेकर अभी जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है वह निष्पक्ष और संक्रमण मुक्त चुनाव के लिए बिल्कुल ही उचित नहीं है ऐसे हालात में चुनाव फर्जी तरीकों से हो सकता है, लेकिन वास्तविक चुनाव के लिए आमलोगों की भागीदारी होना जरूरी है.प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि पिछले 3 सप्ताह से संक्रमित मरीजों  और मृतकों की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है वह ना सिर्फ चिंताजनक बल्कि सामुदायिक संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है. पिछले 15-20 दिनों में लगभग 46 हजार नए संक्रमित मरीज चिन्हित किये गए हैं.  प्रतिदिन 15 से 20 के औसत से लोग मौत के शिकार भी हो रहे हैं. फिर भी चुनाव नियत समय पर होंगे कह कर चुनाव आयोग ने असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार रुख अपनाया है.

उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव आयोग पे कोई राजनीतिक दवाब है? क्या चुनाव आयोग आम मतदाताओं, राजनीतिक लोगों, चुनावकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों को संक्रमण मुक्त चुनाव की गारंटी देगा? उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद अगर चुनाव आयोग सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू चुनाव कराने पे आमादा हैं तो यह बिहार के लोगों में लिए अत्यंत ही खतरनाक साबित हो सकता है.

प्रेमचन्द्र मिश्रा ने पूछा कि कहीं चुनाव आयोग कोविड 19 की वजह से उत्पन्न संक्रमण के बीच चुनाव कराने को लेकर बिहार की जनता के साथ कोई प्रयोग तो नही कर रहा है? ऐसे हालात में बिहार को कोरोना का प्रयोगशाला बनाना एक आपराधिक लापरवाही होगी और जान व माल के नुकसान की   जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी. उन्होंने चुनाव आयोग से सोच समझकर निर्णय लेने को कहा है कि लोकतंत्र में जब लोक ही नही बचेंगे तो तंत्र रहकर क्या करेगा?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.