सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां और जेडीयू-बीजेपी की सहयोगी लोजपा बिहार में चुनाव टालने की मांग करती रही है। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान यह कहते रहे हैं कि अगर कोरोना जैसी भीषण स्थिति में बिहार में चुनाव होते हैं तो एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंकने जैसा होगा। हांलाकि अब मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि बिहार में तय समय पर हीं चुनाव होंगे लेकिन लोजपा चुनाव टालने की अपनी मांग पर अड़ी है।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि बिहार में अभी विधानसभा का चुनाव टाल देना चाहिए. एक निजी टेलिविजन न्यूज चैनल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में अभी कोरोना कितना बढ़ेगा और कितनी दूर तक जायेगा, कोई नहीं जानता. ऐसे में जहां लाखों शिक्षक पोलिंग अफसर होंगे, लाखों की संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, इसलिए लोजपा की राय अभी चुनाव टाल देने की है.
रामविलास पासवान ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़े या कोई अन्य कदम उठाने पड़े, यह हम नहीं जानते, लेकिन गरीबों की जान जोखिम में नहीं डाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव हो तो सभी मतदाताओं को उनके वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. बता दें कि हाल में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार में तय समय पर ही चुनाव करवाने की मांग की है.
Comments are closed.