सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दो दिनों के बिहार दौरे पर आए और अब दिल्ली चले गये। शक्ति सिंह गोहिल यह दावा करते रहे हैं कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर भी कोई विवाद नहीं है लेकिन उन्हीं की पार्टी के एक बड़े नेता ने उनके दावे की हवा निकाल दी है साथ हीं यह संकेत भी दे दिये हैं कि जिस तरह से काॅर्डिनेशन कमिटी की डिमांड को तेजस्वी गंभीरता से नहीं ले रहे उससे कांग्रेसी नेताओं में भी भयंकर नाराजगी है।
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठवन्धन की पार्टियों के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करने और सीटों के न्याय संगत बंटवारे के लिए समन्वय समिति का गठन अतिआवश्यक है।समन्वय समिति के गठन में हो रहे विलंब के कारण चुनाव की तैयारी को गति देने में कठिनाई हो रही है।
उन्होंने आगे कहा है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानन्द सिंह और हम के अध्यक्ष जीतनराम माँझी सहित महागठवन्धन के दूसरे घटक दलों की मांग के बाबजूद पता नहीं क्यों राजद कोर्डिनेशन कमेटी बनाने के निर्णय को टालती जा रही है।काँग्रेस को यह निर्णय जल्द कराना चाहिए। अनिल शर्मा ने आगे कहा है कि पूर्व का भी अनुभव रहा है कि राजद अपने अनुकूल सीटों पर तो पहले से तैयारी कर रही होती है और चुनाव के तिथि की घोषणा के बावजूद गठबंधन के दलों के बीच सीटों के आवंटन को लेकर भ्रम की स्थिति बनाये रखती है, जिसके चलते घटक दलों को चुनाव में नुकसान होता है।