सिटी पोस्ट लाइवः काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर आरजेडी से नाराज चल रहे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी क्या कोई बड़ा सियासी दांव चलने जा रहे हैं? यह सवाल इसलिए है क्योंकि मांझी ने पहले एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत की उसके बाद एनसीपी के कई नेता मांझी के घर पहुंचे और ‘हम’ के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री से मुलाकात की। चुनाव से पहले इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं और मायने यह निकाले जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी अगर यह कहते रहे हैं कि वे बड़ा फैसला ले लेंगे तो शायद उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया है।
कल एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सच्चिदानंद सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कुमार ज्ञानेंद्र आदि बिहार के अन्य नेताओं ने हम के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री से मुलाकात की। हम के प्रदेश प्रवक्ता अमरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर आए हुए एनसीपी नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री, ज्ञान प्रकाश से मुलाकात के क्रम में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों लेकर विशेष तौर पर चर्चा हुई ।
एनसीपी नेताओं ने कहा कि हम जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाएंगे। बहरहाल ऐसी मुलाकातों से किसी खिचड़ी पकने के कयास लग रहे हैं हांलाकि तस्वीर अभी धुंधली है क्योंकि इन दिनों जीतन राम मांझी खामोश हैं शायद चुप्पी टुटेगी तो तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
Comments are closed.