City Post Live
NEWS 24x7

प्रभावशाली इंटीरियर के साथ भारत में लांच हुई मिनी कूपर,पढ़ें पूरी खबर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: ऑटोसेक्‍टर में चल रहें कंपीटिशन को देखते हुए मिनी कूपर ने भारत में दस्‍तक दे दी हैं। कंपनी ने इस कार की डिजाइन में बेहतरीन बदलाव किये हैं जबकि इस कार में बेहद प्रभावशाली इंटीरियर भी दिया गया हैं। कीमत की बात करें तो भारत में इस कार की कीमत 29.70 लाख रुपए तय की गई हैं। ऑटोसेक्‍टर में इस बेहतरीन कार की टक्‍कर मर्सिडीज-बेंज A-क्लास और वोल्वो V40 से होगी।

 

भारत में लांच हुई मिनी कूपर में कई शानदार फिचर्स को जोडा गया हैं। इस कार को भारत में दो वेरिएंटस में पेश किया गया हैं। भारत में लांच किये गये मिनी कूपर के वेरिएंटस में मिनी कूपर D और मिनी कूपर S का नाम शामिल हैं। खबरों के अनुसार इन कारों में थ्री-डोर और फाइव-डोर का ऑप्‍शन दिया गया हैं। मिनी कूपर के फ्रंट डिजाइन में थोडा बहुत बदलाव किया गया है। इस कार के फिचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और हेडलैंप शामिल किये गये हैं। आपको बता दें कि इस कार में सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ-साथ नया स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फिचर्स शामिल किये गये हैं।

यह भी पढ़ें – खुद से 11 साल छोटे विदेशी सिंगर को डेट कर रहीं हैं अदाकारा प्रियंका चोपड़ा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.