हजारीबाग में जेपीसी के पूर्व कमांडर सहित पांच जमुआरी जंगल से गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के जमुवारी जंगल से पुलिस ने जेपीसी के पूर्व कमांडर बसंत गंझू उर्फ पुरुषोत्तम गंझू एवं वैजनाथ रजवार को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों की निशानदेही पर संगठन के अन्य सदस्य राजेश कुमार यादव, मो. वारिश एवं संजय कुमार पांडेय को हजारीबाग एवं चतरा जिला के विभिन्न स्थानों से दोनों जिलों के संयुक्त छापेमारी दल ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेपीसी के पूर्व कमांडर बसंत गंझू उर्फ पुरुषोत्तम सिंतबर 2019 में जेल से निकलने के बाद सुजीत सिन्हा एवं कुख्यात अपराधी अमन साव के निर्देशन पर हजारीबाग, चतरा, लातेहार, रामगढ़, रांची के कोल व्यवसायियों, ठेकेदारोंर्, इंट भट्ठा मालिकों एवं अन्य व्यवसायियों को डरा धमकाकर अवैध लेवी की वसूली कर रहा था। शिवपुर रेलवे साइडिंग में दिसंबर 2019 में फायरिंग की घटना को इन लोगों ने अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया, जिसमें इसराफिल अंसारी नाम के कोल कर्मी की हत्या हो गई।
जनवरी 2020 में कटकमदाग थाना क्षेत्र के महनिया नदी लाइन होटल के पास कोयला लदे ट्रकों में फायरिंग करने एवं आग लगा देने की घटना को भी अंजाम दिया था। अमन साव की गिरफ्तारी के बाद पुरुषोत्तम अपने पूर्व संगठन जेपीसी को मजबूत करने एवं नए लोगों को संगठन से जोड़कर विस्तार करने में लगा था। बसंत गंझू उर्फ पुरुषोत्तम ने स्वयं को जेपीसी का सुप्रीम कमांडर घोषित किया था। गिरफ्तार लोगों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी बंदूक, 7.62 एमएम एवं 7.65 एमएम का एक एक पिस्टल, 23 जिंदा कारस्तूस, 5 मोबाइल सेट बरामद किया गया है। । एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बसंत गंझू उर्फ पुरुषोत्तम पर हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा एवं रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 मामले दर्ज हैं। वहीं वैजनाथ रजवार पर बड़कागांव थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।