City Post Live
NEWS 24x7

AIMIM के बिहार चीफ से मिले ‘मांझी, तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी से भी अब दिक्कत नहीं’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आरजेडी से नाराज रहे हैं। खासकर तेजस्वी यादव से उनकी नाराजगी इस बात को लेकर रही है कि तेजस्वी काॅर्डिनेशन कमिटी की डिमांड को नजर अंदाज करते रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम मांझी क्या पाला बदलेंगे यह सबसे बड़ा सवाल है। आज उन्होंने एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से अपने घर पर मुलाकात की है। चुनाव से पहले इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं।

हांलाकि ‘हम’ का दावा है कि यह व्यक्तिगत मुलाकात थी। ‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह व्यक्तिगत मुलाकात थी लेेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है। महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर दानिश रिजवान ने कहा कि हमें सीएम नहीं बनना है जिनको सीएम बनना हैं उनको काॅर्डिनेशन कमिटी की चिंता ज्यादा होनी चाहिए।

हमने कभी नहीं कहा कि तेजस्वी यादव सीएम कैंडिडेट नहीं हैं लेकिन इसका फैसला काॅर्डिनेशन कमिटी में होना चाहिए। महागठबंधन के नेताओं से बातचीत होनी चाहिए फिर औपचारिक एलान होना चाहिए। फिलहाल हम महागठबध्ंान के साथ मजबूती से हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.