City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव समेत 34 RJD विधायकों को मिली जमानत, जानें क्या है मामला.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने के मामले में  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) समेत 34 RJD विधायकों ने जमानत ले ली है. इन लोगों के विरुद्ध गत 29 मई को पटना के सचिवालय थाना में केस संख्या 64/20 के तहत लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने का केस दर्ज हुआ था.RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत RJD के उन सभी 34 विधायकों को नामजद आरोपी बनाया गया था .गौरतलब है कि गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर कांड के विरुद्ध गोपालगंज जाने को लेकर राबड़ी देवी के आवास के बाहर 29 मई को अपने अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 4 घंटे से अधिक वक़्त तक जमकर हंगामा किया था और ऑन डियूटी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की थी.

दरअसल तेजस्वी यादव गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस से जुड़े इस हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी की मांग लेकर अपने विधायकों के साथ पटना से गोपालगंज रवाना होने वाले थे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव के आह्वान पर RJD विधायक एक एक कर पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह 8 बजे से जुटने शुरू हो गए थे. एक एक कर 34 विधायक अपने समर्थकों के साथ राबड़ी आवास आ गए थे. इस बीच तेजप्रताप यादव भी अपनी माँ राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे.

इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों ने बैठक की थी मीटिंग में रणनीति बनी और तेजस्वी ने सभी विधायकों को अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर अपने पीछे गोपालगंज चलने का फ़रमान सुनाया था. सभी 34 के 34 विधायक अपने नेता के आदेश का अनुपालन करते हुए अपनी अपनी गाड़ी में बैठ भी गए थे. इस बीच 9.50 बजे तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ गाड़ी में बैठ राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकले ही थे तभी मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेजस्वी के काफिले को राबड़ी देवी के घर के बाहर ही रोक दिया था.

RJD के 50 से 60 समर्थक तेजस्वी यादव तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा लगाते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े थे. देखते-देखते नोकझोंक काफ़ी तेज हो गई थी. कई विधायक अपनी गाड़ी से निकल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भिड़ गए थे. इसी बीच तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी में अपनी मां राबड़ी देवी को लेकर भीड़ को अलग-थलग करते एक बैरिकेटिंग को लांघने में कामयाब हो गए थे, लेकिन इसके बाद वो भी पुलिस के घेरे को नहीं भेद पाये थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.