City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में मिले कोरोना के 3646 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 71 के पार.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3646 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71794 हो गई है.

स्वास्थ विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना में 566 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अलावा पूर्णिया में 104, रोहतास में 114, समस्तीपुर में 105, सीतामढ़ी में 113, वैशाली में 125, पश्चिम चंपारण में 118, पूर्वी चंपारण में 188, कटिहार में 211, बांका में 128, भागलपुर में 124 नए मरीज मिले हैं.अररिया में 82, अरवल में 39, औरंगाबाद में 47, बेगूसराय में 96, भोजपुर में 75, बक्सर में 88, दरभंगा में 41, गया में 87, गोपालगंज में 90, जमुई में 32, जहानाबाद में 53, कैमूर में 15, खगड़िया में 40, किशनगंज में 23, लखीसराय में 48, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 87, मुंगेर में 58, नवादा में 42, सहरसा में 81, सारण में 75, शेखपुरा में 86, शिवहर में 20, सिवान में 60, सुपौल में 75 मरीज मिले हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.