सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के कटिहार जिले के सदर अस्पताल के सर्जन कोरोना की भेंट चढ़ गए.17 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद वो जिंदगी की जंग हार गये. शुक्रवार की सुबह एम्स पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. करीब 25 दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे. 22 जुलाई को स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. करीब 17 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ते हुए शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.
सदर अस्पताल में सर्जन के रूप में लंबे समय से पदस्थापित थे. काफी मिलनसार वह अच्छे सर्जन के रूप में जाने जाते थे. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में इनकी ड्यूटी थी. उनकी मौत की खबर यहां पहुंचते ही जिले के चिकित्सकों एवं आमलोगों में शोक की लहर दौड़ गयी.ड्यूटी के दौरान ही मरीज के संपर्क में आने के बाद कोरोना की चपेट में आए. कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्होंने अपना जांच कराया. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्होंने खुद को होम कोरेंटिन कर लिया. पांच दिन बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था.
Comments are closed.