City Post Live
NEWS 24x7

बुजुर्ग और कोरोना मरीजों को पोस्टल बैलेट मतदान करने का मिलेगा अधिकार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की तैयारी मेजोर्शोर से जुटा हुआ है. कोरोना काल में भी बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही हैं. विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर कई अहम् फैसले भी किए जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिक व कोरोना संक्रमित पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने की व्यवस्था किये जाने का ऐलान चुनाव आयोग ने किया है.

उप विकास आयुक्त रिची पांडेय को इसको लेकर जागरूकता अभियान  चलाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय को दिया है. निर्वाचन संबंधी कार्यों को तीव्र गति देने के लिए गुरुवार को पटना जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कोविड-19 को लेकर मतदाता शिक्षा व जागरूकता के लिए रणनीति तैयार की गयी. इसके तहत डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक्स व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जनसंपर्क करने की योजना बनायी गयी.

बैठक में कम मतदान प्रशिक्षित वाले बूथों की पहचान कर वहां के लिए विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा स्वीप की नोडल पदाधिकारी भारती प्रियंबदा द्वारा प्रस्तुत की गयी. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर्स, होर्डिंग्स, पंपलेट के माध्यम से कोविड से जुड़े सुरक्षात्मक उपाय व प्रोटोकॉल का प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी आरआर निलय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों, महिलाओं व नये वोटरों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के कार्यक्रम तैयार किये गये हैं.

पहले कोरोना काल में चुनाव का विरोध करनेवाले राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.सूत्रों के अनुसार नवम्बर के पहले सप्ताह में ही एक या फिर दो चरणों में चुनाव हो सकता है.एक फेज में नक्सल प्रभावित ईलाकों में तो दुसरे फेज में पुरे बिहार में मतदान कराने की तैयारी चल रही है.सूत्रों के अनुसार बिहार सरकार ने चुनाव आयोग के सामने एक या दो फेज में चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरा कर लेने की हामी भर दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.