City Post Live
NEWS 24x7

सुशांत केस की सीबीआई जांच की मंजूरी से CM नीतीश कुमार खुश.

सीएम ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार का जताया आभार, कहा-अब मिलेगा सुशांत सिंह के परिवार को न्याय.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :दिवंगत फिल्म अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले की सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश मंजूर हो जाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद खुश हैं.गौरतलब है कि मुंबई पुलिस द्वारा जांच में बिहार पुलिस के साथ असहयोग करने के बाद बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी. सीबीआई जांच की अनुशंसा को केन्द्र सरकार ने तुरत मंजूरी भी दे दी. केन्द्र सरकार के इस फैसले पर सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

सीएम ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केन्द्र ने स्वीकार कर लिया है.इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यबाद. आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सुशांत सुसाइड केस मामले में बिहार पुलिस को सहयोग नहीं किया जा रहा है. मामले की जांच करने पहुंचे बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में जबरन क्वारेंटाइन कर दिया गया है. जिसपर सीएम और बिहार के डीजीपी ने कड़ा विरोध जताया था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.