सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ से मची तबाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से मौमस विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौमस विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में पटना समेत सूबे के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है.मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की और पिछले 48 घंटों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है. जो गंगेय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास बांग्लादेश तक फैला है. लेकिन यह 24 घंटे के अंदर अपने वर्तमान स्थिति से उत्तर दिशा की ओर शिफ्ट करता है तो बिहार में बारिश होगी.
मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अगर यह मौजूदा स्थिति से उत्तर पश्चिम की ओर शिफ्ट करता है तो दक्षिण पूर्वी बिहार में भारी बारिश के हालात बन सकते हैं. बंगाल की खाड़ी में अमूमन जून जुलाई में दो से तीन बार ऐसी स्थिति आती है. लेकिन इस सीजन में चक्रवाती हवा का क्षेत्र यहां नहीं बना यही वजह रही कि बारिश का प्रभाव मध्यप्रदेश की ओर ना होकर बिहार और झारखंड में रहा.गौरतलब है कि बाढ़ की चपेट में राज्य की 50 लाख से ज्यादा आबादी आ चुकी है.बारिश ओने से बाढ़ पीड़ितों का संकट और भी ज्यादा बढ़ गया है.राहत बचाव कार्य जारी है .
Comments are closed.