सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जो अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक बिहार में कोरोना के आज 2297 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59567 हो गयी है। यानि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गयी है। पटना, कटिहार, बेगूसराय और वैशाली में संक्रमण का विस्फोट हुआ है।
सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 72 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 130,बक्सर में 49, भोजपुर में 84 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 82 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 137 ,नवादा में 22, रोहतास में 68 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.