City Post Live
NEWS 24x7

सुशील मोदी ने सुशांत सिंह मौत मामले में CBI जांच की मांग की, मुंबई पुलिस डाल रही रूकावट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सीबीआई जांच की मांग की है.  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के जांच में रूकावट डाल रही है. उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किए जाने को लेकर कहा कि मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही साथ ही जांच में रूकावट डाल रही है. ऐसी स्थिति में अब भाजपा को लगता है कि इस केस को CBI जांच करे. बता दें सुशांत के पिता द्वारा FIR के बाद पटना पुलिस मुंबई पहुंची है. पटना पुलिस की जांच में लगातार मुंबई पुलिस द्वारा रूकावट डाले जाने की खबर सामने आ रही थी. इस बीच अब बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा CBI जांच की मांग ये पुष्टि करती है कि मुंबई पुलिस सच में सहयोग नहीं कर रही, जिसे लेकर अब CBI जांच जरुरी है.

बता दें सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के खाते से पैसे की निकासी सहित उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार बताया था. अपने FIR में बताया कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उन्हें पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा था. सुशांत के पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि रिया का कहना था कि सुशांत तुम जिस फ्लैट में रह रहे हो उसमें भूत प्रेत हैं. वह फ्लैट छुड़वाकर एयरपोर्ट के पास नये फ्लैट में ले गयी. साजिश के तहत सुशांत को मानिसक रोग की दवा दी जाने लगी. ओवरडोज दवा की खुराक ने सुशांत को एक तरह से पागल बना दिया था.

सुशांत सिंह के पिता का आरोप है कि रिया उसे अपने काबू में रखती थी. उसका फोन भी अपने पास रखती थी. घरवालों के फोन करने पर रिया के घरवाले बात करते थे. बीच में एक बार सुशांत हरियाणा और दिल्ली गया था लेकिन रिया दो दिन में दबाव बनाकर बुला लिया. धीरे-धीरे दवा का ऐसा असर हुआ कि सुशांत बिल्कुल बिस्तर पर रहते थे और सुस्त रहते थे. इसके बाद सुशांत की कंपनी में काम करने वाले सभी करीबी कर्मचारियों को रिया चक्रवर्ती ने धीरे-धीरे हटा दिया. उनकी जगह पर अपने कर्मचारियों को तैनात कर दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.