City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 22 जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 22 जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार  अगले दो दिन तक हल्की या तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिलकुल सही साबित हो रहा है.बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह भी पटना समेत आरा, बक्सर और रोहतास के कुछ इलाकों में बारिश हुई है.मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, गोपालगंज, अररिया, रक्सौल सहित 16 जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है.

पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर सहित 22 जिलों में 31 जुलाई तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.दक्षिण मध्य बिहार के गया, नालंदा सहित दूसरे जिलों में 1 अगस्त से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार बने हुए हैं. बिहार के सीमाई इलाकों में लगातार बारिश का कारण अरब सागर से दक्षिण पश्चिमी और बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं को बताया जा रहा है.बिहार में मानसून के आगमन के बाद से लगातार राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. लोगों को कभी गर्मी तो कभी सामान्य मौसम का सामना करना पड़ रहा है.

पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. लोगों को बारिश के कारण एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं इसका सीधा असर कृषि कार्य में लगे किसानों को भी हो रहा है.सबसे ज्यादा परेशानी बारिश से बाढ़ प्रभावित लोगों को हो रही है.पहले से ही बढ़ से तबाह हुए लोगों के लिए बारिश आफत बन गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.