City Post Live
NEWS 24x7

रांची रिम्स में प्लाज्मा बैकिंग प्रणाली का सीएम ने किया उद्घाटन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में मंगलवार  से प्लाज़्मा बैकिंग प्रणाली शुरू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में आज प्लाज्मा बैकिंग प्रणाली का  उद्घाटन किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए हमें एक दूसरे के सहयोग की अवश्यकता है। प्लाज़्मा बैंकिग प्रणाली के द्वारा हम एक दूसरे को प्लाज्मा देकर कोरोना मरीजों की जान बचा सकते हैं।  सीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए प्लाज्मा बैंक का खोला जाना एक ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में अभी कई तरह की दवाईयों पर रिसर्च चल रहा हैं। इसी दौरान प्लाजा थेरेपी की बात भी प्रमुखता से आयी है।  राज्य सरकार  भी कोरोना को रोकने की दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है। इस कड़ी में राज्य सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी को भी एकत्रित करने का फैसला किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि जरूरत पड़ने पर इसका तत्काल उपयोग किया जा सके।  इसे लेकर आज विधिवत रूप से प्लाज्मा एकत्रित करने का कार्यक्रम शुरू हुआ है।  । इससे कोरोना से लड़ाई में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान सीएम ने प्लाज्मा डोनर कर रहे कई युवाओं से भी मुलाकात की।
प्लाज्मा डोनेट करने वाले युवाओं को सलाम
सीएम ने कहा कि युवा डोनर्स ने जिस तरह से प्लाज्मा डोनेट करने का काम किया है। उससे निश्चित रूप से भविष्य में लोगों की जान बचायी जा सकती है। करीब 4 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट करने का काम किया है। यह एक साहसी और सामाजिक सद्भाव का उदाहरण है।  ऐसे सभी डोनर्स को राज्य सरकार धन्यवाद देती है। सीएम ने कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक लोगों से आग्रह किया है कि वे भी कोरोना संक्रमण रोकथाम में योगदान दें। वे प्लाज्मा डोनेट करें। पूरे लॉकडाउन के दौरान जिस तरह सभी वर्ग के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लोगों के बीच राशन बांटाए भोजन करायाए यह बताता है कि संक्रमण रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
सीमित संसांधनों में लोगों के सहयोग से  सरकार कोरोना से लड़ रही है
हेमंत ने कहा कि संक्रमण की इस घड़ी में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बैंकिग प्रणाली का उद्घाटन कर राज्य सरकार ने एक साहसी कदम बढ़ाया है। एक सीमित संसाधन होने के बाद भी सरकार ने सामाजिक सहयोग के माध्यम से कोरोना से लड़ाई लड़ी है। यही कारण है कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो महामारी से कोई बड़ी विपदा अभी तक नहीं देखी गयी है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हर संभव बेहतर कदम उठा रही है।
जल्द ही प्लाज्मा बैंक की व्यवस्था राज्य के अन्य अस्पताओं में भी 
सीएम ने कहा कि इस संक्रमण की रोकथाम के प्रयास में राज्य ने पूरे देश में एक अलग पहचान बनायी है। इसे रोकने के लिए कोरोना वारियर्स पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं। कई लोग तो अपनी जान तक गंवा चुके  हैं। जिसमें एक युवा पुलिसकर्मी ने भी लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी। जरूरी है कि आज हमलोगों को आक्रोशित होकर नहीं बल्कि राज्य के जिम्मेवार नागरिक की तहत इस लड़ाई में साथ देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रिम्स में प्लाज्मा बैंक की शुरूआत हुई है, सरकार अन्य जिलों के मेडिकल संस्थानों में भी जल्द ही प्लाज्मा बैंक खोला जाएगा। सरकार और प्रशासन राज्य के हर एक नागरिकों के लिए पूरे जी जान से लगी है । हमें यकीन है सब की सहभागिता से हम कोरोना से जंग जरूर जीत जाएंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.