City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी का बिहार के लोगों के लिए बड़ा चुनावी तोहफा, बदल जायेगी जिंदगी.

PM मोदी करेंगे कोसी अटल सेतु का उद्घाटन, 298 से घटकर फासला मात्र रह जाएगा 22 KM.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोसी नदी (Koshi River) के ऊपर बनकर तैयार कोसी अटल सेतु (Koshi Atal Setu) के बन जाने से लाखों लोगों के जिंदगी में नई रफ्तार आ जायेगी.कोसी नदी के ऊपर रेलवे का यह पुल बनकर पूरी तरह तैयार है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जल्द ही इसका उद्घाटन करने वाले हैं.कोसी के ऊपर बना यह महासेतु लोगों के लिए वरदान साबित होगा. निर्मली से सरायगढ़ तक जाने के लिए पहले लोगों को दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा होते हुए जाना पड़ता था. इसके लिए लोगों को 298 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. मगर अब इस पुल के बन जाने से यह दूरी सिमट कर मात्र 22 किलोमीटर रह गई है.

पहले जाने के लिए दो दिन लग जाता था. बाढ़ के दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती थी. अगर एक बार सुपौल जाना होता था तो दो दिन के बाद वापस लौटना पड़ता था.कोसी पर महासेतु के बन जाने से निर्मली समेत कई इलाकों के दिन बदल जाएंगे. इस सेतु के उद्घाटन के बाद लोग आधे घंटे में मुख्यालय तक पहुच सकते हैं जहां पहले पहुचना मुश्किल था. साथ ही लोगों को बड़ा बाजार मिलेगा. छात्रों को कोचिंग और पढ़ाई के लिए सुपौल तक पहुंचने मे आसानी होगी. वहीं सरकारी योजनाओ को सुदूर इलाके तक पहुचाने में भी प्रशासनिक आसानी होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.