सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ऐसे बढ़ रहा है जैसे ये बीमारी नहीं बल्कि बाढ़ का पानी हो. वैसे ये बीमारी इनदिनों मरीजों की बाढ़ ला दी है. कोरोना वायरस से डॉक्टर, अधिकारी,नेता या बात करें कोरोना जांच करने वालों की तो, वो भी संक्रमित हो रहे हैं. जिसका नतीजा है कि अस्पतालों में बेड नहीं. इलाज के लिए डॉक्टर नहीं. जांच के लिए अब टेक्नीशियन भी हड़ताल पर जाने वाले हैं. बता दें स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों की संख्या सूची जारी की है. जिसमें पिछले तीन दिनों में लिए गए सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट बताई गई है.
26 जुलाई के 812, 25 जुलाई के 1048 और 24 जुलाई या उससे पहले के लिए सैम्पल के अनुसार कुल 2192 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं अबतक मिले मरीजों की बात की जाए तो यह आंकड़ा 41111 तक पहुंच चूका है. जिस रफ़्तार से कोरोना फ़ैल रहा है, उसके अनुसार वो दिन दूर नहीं जब हर दूसरा आदमी कोरोना बीमारी से ग्रसित हो जायेगा.
इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से लोग खुद पालन नहीं करेंगे तो, यह बीमारी रुकने वाली नहीं है. क्योंकि अबतक इस बीमारी के लिए कोई सही दवा नहीं बना पाया है. हर दिन किसी न किसी कंपनी द्वारा दवा बना लेने का दाबा किया जाता है, लेकिन बाद में वे फेल हो जाते हैं. देखना है कि कब तक इसकी दवा बनती है. लेकिन तबतक लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी.
देखिए पूरी लिस्ट :
#BiharFightsCorona
Update of the day.
➡️812 Cases of 26th July have been reported. 1048 additional cases of 25th July have been reported and 332 cases of 24th July and before have been reported. Taking the total tally to 41111.
The Break up is as follows.#BiharHealthDept pic.twitter.com/C491Nm7v4Z— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 27, 2020
Comments are closed.