City Post Live
NEWS 24x7

चार जून तक बिहार में आफत का अलर्ट ,तेज आंधी-पानी ढा रहा लोगों पर कहर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:  उत्तर बिहार के कई जिलों में गुरुवार की दोपहर बाद से रात तक आंधी-पानी और वज्रपात से आठ लोगों की मौत होने की खबर है.आंधी इतना ताकतवार था कि कई  पेड़ गिर गए.बिजली के खंभे गिर गए  और सैकड़ों गरीबों के घर आंधी-बारिश में मिट गए. मौसम विभाग ने चार जून तक आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह आंधी तूफ़ान बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ी आफत साबित हो सकती है. बीते दो दिनों से राजधानी और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस जरुर कर रहे हैं.लेकिन अगले तीन चार दिनों में आंधी बारिश के आफत बनकर आने की मौसम विभाग की चेतावनी ने उनकी नींद उडा दी है.पिछले एक महीने में कईबार  आंधी-बारिश तबाही तबाही मचा चूका है .

आंधी व बारिश के दौरान पूर्वी चंपारण के चकिया देवपुर के कमलेश कुमार पटेल के पुत्र डब्ल्यू कुमार की मौत पेड़ के नीचे दबकर हो गई .दिलीप कुमार घायल हो गए. केसरिया में वज्रपात से ढेकहा के 13 वर्षीय नीरज कुमार की मौत हो गई. मेहसी के विशंभरपुर में ठनका गिरने से नाजिद खान, पिता सऊद खान की मौत हो गई. पिपराकोठी में ठनका गिरने से ही रामगढ़ महूआवा के किशोरी महतो के 11 वर्षीय पुत्र सन्नी मारे गए .राजेपुर में भी एक बच्चे की मौत ठनका से होने की सूचना है.सिवान में सुबह तेज हवा के साथ बारिश के दौरान दो प्रखंडों में ठनका गिरने से दो युवतियों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.मुजफ्फरपुर में भी आंधी-पानी की वजह से कई बड़े पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.

साहेबगंज थाना क्षेत्र के तारावां गांव में वज्रपात से दीपक कुमार  और रूपछपरा में आठ साल की गुड्डी कुमारी की मौत हो गई. दरभंगा के इटहरवा गांव निवासी शीतल सहनी की पत्नी दुखिया देवी ठनका गिरने से घायल हो गईं. वहीं शिवहर के तरियानी  थाना क्षेत्र स्थित मंगुराहा गांव में 16 वर्षीय  रीतेश कुमार पेड़ की टहनी गिरने से दब गया .उसकी मौत हो गई.इस बीच राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में मॉनसून की आहट हो रही है. बिहार में 10 जून तक दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस साल राज्य में 97 फीसद बारिश हो सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.