City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ से हाहाकार, गोपालगंज में 7 जगहों पर टूटा तटबंध, उड़ने लगे हेलीकाप्टर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ की वजह से बिहार के कई इलाकों में हाहाकार मचा है. गोपालगंज में गंडक नदी का तटबंध बैकुंठपुर में सात जगहों पर टूट गया है. जिससे इलाके में स्थिति भयावह हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार गंडक बांध बंधौली सारण बांध, कृतपुरा, पकहा,  छरकी, सोनवालिया, मुंजा, बंगरा, और चिउटहा में टूट गया है. तटबंध के टूट जाने से इलाके के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. तटबंध के भीतर बसे गांवों में बढ़ते पानी को देखते हुए एनडीआर के टीम की तैनाती कर दी गयी है. वहीँ जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. जिले के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये ही है. उधर तटबंध के भीतर बसे गावों ने पानी भर जाने से लोग ऊँचे स्थानों पर जाकर शरण लिए हुए हैं. जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. हालाँकि जिला प्रशासन की ओर से राहत के कार्य चलाये जा रहे हैं.

बिहार के कई इलाके जहाँ कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीँ कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश से कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जगह तटबंध टूट गए हैं. जिससे गावों में पानी घुस गया है. लोग अपने घरों को छोड़कर ऊँचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. जबकि प्रशासन की टीम को दो मोर्चे पर लडाई लड़नी पड़ रही है. एक तरफ कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. वहीँ लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.

बिहार में बाढ़ के कारण बिगड़े हालात के बीच राज्य सरकार ने राहीमा संदेश भेजा और सेना मदद के लिए आ गई. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने का काम सेना ने संभाल लिया है. सेना के कई हेलीकॉप्टर एक साथ आज उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिनभर उड़ान भरते रहे. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री गिराई गई और आपदा के बीच फंसे लोगों को अब पहली राहत मिली है.

बाढ़ प्रभावित दरभंगा जिले में भी आज सेना के हेलीकॉप्टर से फ़ूड पैकेट्स ड्राप किये है. दरभंगा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आज दरभंगा हवाई अड्डा पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का माध्यम से जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम की निगरानी में आपदा 1050 राशन पैकेट को बाढ़ पीड़ितों के बीच  भारतीय वायुसेना के जवान ने हेलीकॉप्टर से कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं केवटी अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, तथा चारों ओर से पानी में घिरे क्षेत्रों में राशन का पैकेट गिराकर बाढ़ प्रभावित लोगों को सुखा राशन उपलब्ध कराया गया.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव में 200 पैकेट, तिलकेश्वर गांव में 250 पैकेट एवं केवटी प्रखंड के बगडीहा गांव में 300 पैकेट तथा चक्कर गांव में 300 पैकेट गिराकर ग्रामीणों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया. इस पूरे राशन पैकेट वितरण के दौरान जिलाधिकारी हेलीकॉप्टर में उपस्थित थे और साथ ही वो वहाँ के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.