City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी जिला पदाधिकारी ने किया विभन्न जलजमाव वाले मुहल्लों का निरीक्षण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत जल निकासी की कार्य शीघ्र करने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता को दिया। मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा आज मधुबनी शहर के विभिन्न मुहल्ले के जल जमाव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भी मौजुद थे।

शहर के कोतवाली चौक से दुमंथा रास्ते में 10 नंबर गुमटी के पास रेलवे लाइन के किनारे का निरीक्षण दौरान गाद, कचरे एवं जलकुंभी को अविलंब सफाई कराने का निर्देश मधुबनी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया, ताकि पानी का बहाव तेज हो एवं जल निकासी शीघ्र हो सके। इसी प्रकार रेलवे गुमटी न०-12 के पास स्थित विनोदानंद झा कॉलोनी, जो विगत कई दिनों से जल जमाव के कारण लोगो के परेशानियों का सबब बना था।

मधुबनी जिला पदाधिकारी को स्थानीय लोगों से पता चला कि रेलवे गुमटी न०-12 के ओवरब्रिज निर्माण के दौरान पुलिया छोटा होने के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। जिला पदाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत कारवाई करते हुए अविलंब पानी निकासी की व्यवस्था करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के क्रम में रेलवे के 13 नंबर गुमटी के पास के जल निकासी द्वारो का निरीक्षण कर विद्यापति टावर के पास स्थित वाटसन कनाल की सफाई करने का निर्देश दिया। आदर्श नगर के लोगो द्वारा जल जमाव के परेशानियों के विरूद्ध सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी ने लोगो की समस्या को जानने वहां गए एवं स्थानीय लोगों को इसका हल करने का आश्वासन दिया। साथ ही इस समस्या के समाधान हेतु लहरियागंज के आगे बुबना मंदिर के समीप के पुलिया को तोड़कर बड़ा पुलिया निर्माण करने का निर्देश दिया।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.