City Post Live
NEWS 24x7

पटना AIIMS में दो डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत, 6 गवां चुके हैं जान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना एम्स  (AIIMS) में इलाज के दौरान कोरोना से एकबार फिर दो डॉक्टरों की मौत हो गई. एक दिन में दो बड़े डॉक्टर का कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत होने से डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हडकंप मच गया है. एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार के अनुसार पीएमसीएच के रेडियोथेरेपी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और अरवल में तैनात और सुपौल निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र चौधरी की मौत इलाज के दौरान हुई है. डॉ. मिथिलेश शुक्रवार को ही दिन में ही एम्स में भर्ती कराए गए थे. डॉ. महेंद्र पिछले सात दिनों से भर्ती थे. मसौढ़ी के डॉ. अवधेश कुमार सिंह की मौत भी इलाज के दौरान किसी निजी नर्सिंग होम में हुई. हालांकि उनकी कोरोना जांच नहीं हो पाई थी. चार डॉक्टर ने कोरोना पर विजय भी प्राप्त की है.

मूल रूप से सुपौल के रहनेवाले डर 66 वर्षीय डॉ महेंद्र चौधरी अरवल जिला में मेडिकल ऑफिसर में कार्यरत थे. ओर्थोपेडिक के अच्छे सर्जन थे. वहीं पटना के कदमकुआं, राजेंदर नगर के रहनेवाले  पीएमसीएच में रेडीओथेरेपि विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष 70 वर्षीय डॉ मिथलेश कुमार की भी कोरोना से पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को पटना एम्स से पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त कर डिस्चार्ज भी किये गए.

डिस्चार्ज किए गए डॉक्टरों में आलमगंज के डॉ एमडी आलम, सीतामढ़ी के डॉ सुनील कुमार सिंह, रामगढ़ चंपारण के डॉ अतुल राय, बोरिंग रोड कृष्णापुरी के डॉ सिवेंद्र कुमार सिंह और दरभंगा के डॉ डी एन महतो शामिल हैं.गौरतलब है  कि पटना एम्स में दो डॉक्टर समेत 13 कोरोना संक्रमण के मरीजों ने दम तोड़ा. जबकि चार डॉक्टर को लेकर तेईस लोगो ने कोरोना को मात दिया और अपने घर लौटे है. जबकि 25 कोरोना संदिग्ध को एडमिट किया गया है. 25 पोजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

बिहटा के एक युवक ने कोरोना के इलाज के दौरान पटना एम्स की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पटना एम्स की यह दूसरी मौत है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव बिहटा के मोहमदपुर के रहने वाले राजेश कुमार के पुत्र रोहित कुमार ने डिप्रेशन में आकर एम्स के चौथे तल्ला से कूदकर आत्महत्या कर ली.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.